English| हिन्दी

We at Amoghsanjeevani

  1. Are you or your RELATIVES / FRIENDS suffering from INCURABLE / DIFFICULT / CHRONIC DISEASES?
  2. Are you or your RELATIVES / FRIENDS taking medicines for such diseases for a long time & YET NOT RELIEVED FROM THESE DISEASES?
  3. Have you or your RELATIVES / FRIENDS EVER CONSIDERED taking AYURVEDIC MEDICINES FOR SUCH DISEASES?

MOST of the readers would answer YES for the 1st & 2nd questions, BUT NO is the answer for the 3rd… WHY???

The answer is simple & complex both at the same time!!!

  • Simple because MODERN MEDICINE is the TRUSTED & PREFERRED PATHY NOWADAYS.
  • Complex because there are MANY REASONS for people not trusting AYURVED

The only purpose of making this website is to inform the reader about Ayurved & its efficiency in treating diseases, not only general diseases but also diseases like Cancer, Heart, Liver, Kidney, Brain Diseases etc. which have been named as Incurable / Difficult / Chronic & patients have to take lifelong medicines or undergo surgery for them.

These are a few reasons for people not trusting Ayurved

  1. Lack of Awareness: Even amongst the EDUCATED class, there are are a lot of misunderstandings/misinformation/misconceptions regarding Ayurved. Hence they usually don’t prefer Ayurvedic treatments until they are not satisfied by modern treatments & hence they are forced to search for some other remedies. This trend is changing a bit but it will take much more time to really prefer Ayurved not only as a WAY OF LIFE but as a PATHY OF CHOICE.
  2. Instant Results Expectations:Diseases like Cancer, Heart, Liver, Kidney, Brain, Infertility etc. require some time to get treated. People who want quick fixes for these diseases wrongly feel that Ayurved is very slow, hence don’t prefer it.
  3. High Cost: Ayurvedic medicines are very costly!!!, Ayurvedic specialists have been hearing this phrase very frequently. WHAT A PARADOX !!! Patients have to spend thousands & lakhs of rupees literally for these diseases in modern hospitals & yet don’t utter a word against these procedures (Surgeries, Medicines, Transplants etc.). Actually what they are saying in unsaid words is that “We Don’t Believe In Ayurved Fully” & hence we would only spend a little money on this alternative medicine. This shows only a lack of faith towards Ayurved. For us they are devaluing Ayurved. There are many medicines in Ayurved which are a bit expensive, but even these medicines are very affordable when compared to modern medicines. In fact, the total cost of treatment in Ayurved is usually 5 to 10 % of the cost incurred by the patient in modern medicine (a very significant saving)
  4. Quackery In Ayurved: Due to lack of proper legal actions from competent authorities Quacks (Non-Degree Holders / Unqualified / Unregistered Practitioners) are seen practicing Ayurved & that too in all types of cases. The unfortunate part is people flock to them in large numbers in a hope to get miraculous cures & that too at ridiculously low prices. No wonder most of them end up in critically life-threatening situations & then they blame Ayurved for that!!! It is simple logic that a medical practitioner should have some basic Qualifications before he is consulted. This is possible only in INDIA. This also implies about the magnitude of Lack of Awareness regarding Ayurved among the masses.
  5. Incompetent Professional: Some of the patients complain that they haven’t been benefitted by Ayurvedic medicines.There are people who are traditional believers & do go to Ayurvedic Doctors for all sorts of diseases, but sometimes are unable to get desired results from them & hence lose faith in Ayurved itself!!! Actually, the main reason is the incompetence of the professional. The fact is, Ayurved is so vast & complex that it takes years to master this science. There are few really competent experts in this field. Hence it takes some GOOD LUCK to really come in contact with such an expert. Patients do take treatments from many Ayurvedic doctors for various ailments but may not be benefitted. The result is Ayurved Suffers. Incompetent professionals are found in every field. They are responsible for bringing negative Perceptions towards their respective professions. Please understand the difference between these two things & DONT BLAME THE PROFESSION FOR THE MISTAKES OF THE PROFESSIONAL.

I have highlighted few reasons, but there are many more. Nonetheless, these are all a part of the big picture & Ayurved will survive through all this. If you are truly searching for a competent Ayurvedic Expert, you are sure to find him/her sooner or later. For this I do recommend to take some precautions:

  1. At least the Ayurvedic Expert must have some QUALIFICATION from a valid institute. If you do get treated by a QUACK(Non-Medico Person) then you do at your own risk & don’t blame Ayurved for your bad experiences. You may even lose your life in doing so.We have gone to the length of advising our patients to get treated by a competent Modern Specialist in case they are unable to find a proper Ayurvedic Expert for their ailments. It is always better to get treated by a competent, genuine modern specialist in place of risking your life in the hands of a Quack.
  2. Always try to get some references from patients who have been treated by the expert.This will increase your chances of getting treatment from a genuine, competent, Ayurvedic expert.
  3. As per Ayurvedic ethics, an Ayurvedic expert should have good habits. This implies that he must be a righteous person. Though this sentence is free for interpretations from all types of people, we hope the readers get the right message. In our GURUSHISHYA PARAMPARA, utmost importance is given to one’s ethical behavior.

We hope these points prove helpful in finding a genuine Ayurvedic Expert. We at Amogh Sanjeevani are also always ready for service to all patients.

“अमोघसंजीवनी”

  1. क्या आप या आपके परिचित / मित्र असाध्य/ कठिन / पुराने रोगों से ग्रसित हैं?
  2. क्या आप या आपके परिचित / मित्र ऐसे रोगों की चिकित्सा हेतु लंबे समय से दवाइयां ले रहे हैं और फिर भी उनसे मुक्त नहीं हो पा रहे हैं?
  3. क्या आप या आपके परिचित / मित्रों ने कभी ऐसे रोगों की चिकित्सा हेतु आयुर्वेदिक दवाइयों से इलाज करने का विचार किया है?

अधिकांश पाठक पहले 2 प्रश्नों का उत्तर हां मैं देंगे परंतु तीसरे प्रश्न का उत्तर नकारात्मक ही देंगे ! क्यों?

इस बात का उत्तर सरल एवं कठिन दोनों ही है !!!

  • सरल इसलिए कि एलोपैथी आज के समय की विश्वसनीय चिकित्सा पद्धति है.
  • कठिन इसलिए कि आयुर्वेद पर विश्वास ना होने के कई कारण है

इस वेबसाइट को बनाने का एकमात्र उद्देश यह है की पाठकों को आयुर्वेद के बारे में जानकारी दी जा सके एवं उसकी उपयोगिता के बारे में लोग जान सकें, ना केवल साधारण रोगों की चिकित्सा हेतु परंतु कठिन रोगों जैसे कैंसर, हृदय रोग, लीवर रोग, किडनी रोग, मस्तिष्क रोग आदि ऐसे कठिन रोग जिन्हें आधुनिक चिकित्सा पद्धति असाध्य/ कठिन/ दीर्घकालिक मानती है तथा रोगी को जीवन भर दवाइयों पर निर्भर रहना पड़ता है अथवा सर्जरी करानी पड़ती है ।

आयुर्वेद पर विश्वास न करने के कुछ महत्वपूर्ण कारण यह हैं

  1. जानकारी का अभाव: शिक्षित लोगों में भी आयुर्वेद को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां/ अज्ञान/ अपूर्ण जानकारी प्रचलित है अतः ऐसे लोग आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली में तब तक नहीं आते जब तक की आधुनिक चिकित्सा पद्धति से वे असंतुष्ट नहीं हो जाते, मजबूरी में उन्हें अन्य चिकित्सा पद्धतियों का आश्रय लेना पड़ता है. हाल फिलहाल इस भावना में परिवर्तन हुआ है परंतु अभी वह दिन दूर है जब लोग आयुर्वेद को पूरी तरह से अपनाने लगेंगे।
  2. शीघ्र परिणामों की अपेक्षा : कैंसर, हृदय रोग, लिवर रोग, किडनी रोग, मस्तिष्क रोग, वंध्यत्वआदि रोगों की चिकित्सा में कुछ समय लगता है। जो लोग इन रोगों की चिकित्सा में शीघ्रता से परिणाम की अपेक्षा करते हैं उनके विचार में आयुर्वेद बहुत धीमी गति से काम करता है, ऐसे लोग आयुर्वेद अपनाना नहीं चाहते
  3. आयुर्वेद महंगा है ??? : अक्सर लोग कहते मिलेंगे की आयुर्वेदिक दवाइयां बहुत महंगी होती हैं । कितनी विचित्र बात है रोगियों को लाखों रुपए बड़े-बड़े अस्पतालों में खर्च करने पड़ते हैं और फिर भी उफ तक नहीं करते, चाहे सर्जरी/ अंग प्रत्यारोपण/ आधुनिक उपचार आदि करने पड़ते हो। असल में अनकहे शब्दों में वह कह रहे हैं कि हमें आयुर्वेद पर विश्वास नहीं है अतः इस वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति पर हम अधिक पैसे खर्च करना नहीं चाहते । साफ जाहिर है की उनके मन में क्या है ।हमारी दृष्टि में वह आयुर्वेद का सीधे-सीधे अपमान कर रहे हैं। सच्चाई यह है की आयुर्वेद में कुछ दवाइयां कीमती जरूर है परंतु आधुनिक दवाइयों की अपेक्षा उनकी कीमत नगण्य ही है, महंगी से महंगी दवाइयों पर भी कुल मिलाकर जो खर्च होता है वह आधुनिक चिकित्सा पद्धति के मुकाबले 10% भी नहीं होता!!!
  4. झोलाछाप नीम हकीम: सरकार की तरफ से उचित कार्यवाही ना होने के कारण झोलाछाप अर्थात जिनके पास कोई डिग्री नहीं है ऐसे लोग आयुर्वेद की चिकित्सा करते मिल जाएंगे वह भी सभी प्रकार की बीमारियों पर !!! दुखद बात यह है की जनता ऐसे लोगों के पास सैकड़ों की संख्या में पहुंच कर इलाज कराती है, कदाचित किसी चमत्कार की आशा में ,वह भी कौड़ियों के दाम। आश्चर्य नहीं होना चाहिए इनमें से अधिकांश लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं और आयुर्वेद को दोषी ठहराते है, सीधी सी बात है की डॉक्टर के पास कम से कम एक उचित डिग्री होनी ही चाहिए। ऐसा सिर्फ हमारे भारत में ही संभव है ।
  5. अकुशल चिकित्सक: कई रोगी यह शिकायत करते हुए मिल जाएंगे कि उन्हें आयुर्वेदिक दवाइयों से कोई लाभ प्राप्त नहीं हो सका। कई लोग आयुर्वेद पर पारंपरिक रूप से विश्वास करते रहे हैं एवं आयुर्वेदिक चिकित्सकों के पास अपनी बीमारियों के इलाज हेतु जाते भी हैं परंतु कभी कभार ऐसा हो सकता है कि उन्हें उतना लाभ नहीं मिल सका, अतः ऐसे लोग आयुर्वेद पर विश्वास खो बैठते हैं। वास्तविकता यह है कि इसका कारण चिकित्सक का कार्य कुशल ना होना । आयुर्वेद एक इतना विशद विज्ञान है कि इसको सीखने में और महारत हासिल करने में ही कई वर्ष लग जाते हैं। अतः आयुर्वेद के कुशल चिकित्सक कम संख्या में ही मिल पाते हैं, आप भाग्यवान हैं तो ऐसे लोग आपको अवश्य मिल जाएंगे। हर प्रकार के व्यवसाय में अकुशल लोग आपको मिल ही जाएंगे। हमारा निवेदन है लोग इन दोनों बातों के अंतर को समझेंगे एवं चिकित्सक के दोषों के कारण चिकित्सा पद्धति को दोषी नहीं ठहराएंगे।

यहां हमने कुछ कारण गिनाए हैं, इन सबके बावजूद आयुर्वेद का प्रवाह जारी रहेगा और बढ़ता ही चला जाएगा । यदि आप किसी सच्चे आयुर्वेदिक चिकित्सक की तलाश में हैं तो कुछ बातों पर ध्यान दें:

  1. सर्वप्रथम चिकित्सक की डिग्री को जांच लें : यदि आप किसी झोलाछाप व्यक्ति से अपना इलाज करा रहे हैं तो आप अपने जीवन को स्वयं खतरे में डाल रहे हैं, इसके लिए कृपया आयुर्वेद को दोषी नहीं ठहराए । ऐसा करने में आपकी जान भी जा सकती है, हमारा निवेदन है यदि आप किसी कुशल आयुर्वेदिक चिकित्सक तो खोज नहीं पा रहे हैं तो किसी अच्छे आधुनिक चिकित्सक से अपना इलाज करा ले।
  2. हमेशा ऐसे लोगों से संदर्भ प्राप्त करें जिन्होंने इसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से अपना इलाज करवाया है, इससे इस बात की संभावना बढ़ जाती है कि आप एक कुशल चिकित्सक से अपना इलाज करवा सकेंगे।
  3. आयुर्वेद में चरित्र एवं आचरण का बहुत महत्व है : इसका अर्थ है चिकित्सक का आचरण शुद्ध होना चाहिए। जाहिर सी बात है कि लोग अपनी बुद्धि से इस बात का अलग-अलग अर्थ निकालेंगे। हम आशा करते हैं कि लोग इसको सही अर्थों में लेंगे । हमारी गुरु शिष्य परंपरा, में इस बात का सर्वाधिक महत्व दिया जाता है।

इन सभी बातों को प्रस्तुत करते हुए हम उम्मीद करते हैं कि आपको एक कुशल आयुर्वेदिक चिकित्सक से संपर्क हो सकेगा । “अमोघ संजीवनी” में हम इस कार्य के लिए सदैव तत्पर है ।