Concept Followed by Guru-Shishya Parampara
MENU

Kalyan

Kalyan (West)- 421301

Mulund

Mulund (West). 400080

Cancer & Ayurved

English| हिन्दी


Ayurved has its own Terminology, classification & most importantly treatments for CANCER. Many classical texts have described Cancer, it’s causes, symptoms, types & of course TREATMENTS. In Ayurved, there is a complete line of treatment for Cancer including internal administration of medicines as well as external applications. Not only that surgery has been described in texts indicating that it was a fully developed discipline. Different classical texts have used a wide range of terms in their nomenclature while describing cancer. ARBUDA is the most common word used for cancer, but many other terms have been used in classical texts. Many such terms have more than one meaning & also have allegorical meanings. Only an Ayurvedic expert can fully & truly comprehend the vocabulary of classical texts.

In due time, many scholars added their knowledge & augmented the science of Ayurved. In our Guru Shishya Parampara, we acknowledge this fact & are committed to keeping this legacy. At present, the detailed understanding of Cancer, its various investigations & modern way of treatments are possible due to Technology. Modern science with the help of technology is trying to innovate new methods of treatments in such a dreaded disease. Surgical intervention is possible today in many complicated conditions of cancer, thanks again to technology. All these new techniques have their role in dealing cancer. But in spite of all such efforts, the truth is that cancer is killing patients day by day & has proven a challenge to all systems of medicine. Hence it is the demand of time to consider AYURVED in dealing with such a killer disease right from the beginning. Unfortunately, patients turn to Ayurved in the last stages of the disease as the Last Hope. We at Amoghsanjeevani have to deal with such cases where the patient has only a few days to live & the prognosis is very very poor. Still, we don’t lose hope & try our level best in such cases. We always tell the patients to come to us as soon as they are diagnosed with cancer. If this happens the prognosis will be excellent & many patients will certainly live a normal life free from the disease.

1. WHAT IS CANCER?
CANCER is defined as any UNCONTROLLED GROWTH of ABNORMAL CELLS. This is what differentiates a BENIGN tumor from a MALIGNANT (Cancerous ) a tumour.This abnormal cell growth has the potential to invade or spread to other parts of the body.In Ayurved, many different terms have been used for Cancer.While describing, texts have clearly mentioned Pre Cancer stage.This stage of the disease is the best time for treatment rather than when Cancer has developed.In fact, Ayurved has emphasized greatly on the Preventive aspect of treatment in every disease, but this approach is the most important one single thing while dealing with Cancer. Once the disease has crossed the PRE STAGE, it progresses very rapidly with increasing intensity day by day.As days pass on, Cancer cells invade other tissues & death is not far away. All the advances of Modern medicine have proved to be of little help in such a dreaded disease which is continuing to kill people every day.

2. TYPES OF CANCER:
Ayurved has its own classification of Cancer. This classification is based on the vitiation of DOSHA’S( Vaat, Pitta, Kapha), DHATU’S (seven in number), PANCHA MAHABHUTA etc. It can be said that most Cancer’s are TRIDOSHATMAKA (where all the 3 doshas are vitiated). Only an Ayurvedic expert can understand these doctrines & apply them in practice.

According to modern medicine, there are over 200 types of Cancer recognized & classified. This number is also not the final number. Newer & newer types are emerging day by day which require precise naming. Modern medicine classifies Cancer according to the Cell Type where the Cancer originates, for e.g Cancer that begins in the tissues that line the internal organs(epithelial cells) are called Carcinomas, Cancer that starts in the connective tissue (bone, cartilage etc.) is called Sarcoma & so on. Also, Cancer is named by the organ/tissue in which it occurs, for an e.g, a Brain tumor is that Cancer which occurs in the brain, Skin cancer occurs in the skin, Blood Cancer occurs in the blood cells & so no. It can be said that no organ or tissue is spared by this grave disease.Some Cancers are more common in males & others in females, for e.g the most common Cancers occurring in males are Lung, prostate, stomach, colon cancers.The most common cancers in females are cervical, colorectal, breast cancers.

3. CAUSES OF CANCER:
Ayurved has clearly stated that any activity( physical/mental) which is not in accordance with the rules of health can cause Cancer. Though this is a simple statement, it will require a huge book to fully elaborate it point by point. Hence we would see some basic factors that lead to the development of Cancer.
1. AGE: It is true that the incidence of Cancer increases with age.With modern medical advancements, it is possible to live longer nowadays though this is done at the cost of side effects of many medicines since many old age patients are suffering from one or the other disease that require continuous medications.This exposes them to an increased risk of developing Cancer.
2. Carcinogens: A carcinogen is defined as any substance that promotes the formation of Cancer. There are many substances that are known to cause Cancer, for e.g TOBACCO, ALCOHOL, RADIATION, VIRUSES, CHEMICALS etc. The list is very long, we have mentioned a few.Some of these factors are totally preventable, for e.g Tobacco & Alcohol.
3. Lifestyle choices/Habits: Smoking & Drinking are totally PREVENTABLE habits that are known to increase the risk of Cancer. Unsafe sex, sex with multiple partners, various forms of sexual activity( Oral sex, Anal sex etc. ), Homosexuality all can cause Cancer of many types via transmission of Viruses like HIV, HPV, HBV, HCV etc. Thus it can be seen that HIV is not the only virus that is transmitted by sexual activity.These viruses can cause different types of Cancer, HPV ( human papillomavirus) can cause Cervical Cancer, HBV (hepatitis B virus ) can cause Liver Cancer, HIV can cause Kaposi’s Sarcoma. Hence it can be said that these issues are not only MORAL issues, they have a MEDICAL reason too.
Living a sedentary life, lack of Exercise, irregular meals, spicy foods, late nights, faulty DIET etc. all these HABITS lower our immunity & may lead to Cancer.As we said the list is very long.To summarise, all such factors that interfere with our Health are risk factors for developing Cancer.

4. GENETICS: Some Cancers are known to run in families.BUT the number is very small.This is very fortunate since most Cancers are not hereditary, they are acquired in life later after exposure to various factors, most of them being Preventable.Also even if a person is born with such GENES, this doesn’t mean that he/she is going to develop Cancer surely.WHY? Because it requires many GENE MUTATIONS ( the changes in the DNA that make the cell Cancerous) to cause Cancer.Thus it can be seen that a person who has inherited a Gene Mutation ONLY has a greater chance of developing Cancer than others & that too when he/she is exposed to other factors that lead to Cancer.The number of Gene Mutations that must accumulate to cause Cancer VARIES among Cancer types.

5. Health conditions: There are some chronic diseases in which the risk of developing Cancer is comparatively HIGH, for e.g in Ulcerative Colitis the risk of developing Colorectal Cancer is considerably increased after ten years of disease activity( though not in all patients).Recent surveys have noted that even Diabetes, High B.P., Heart diseases, High Cholesterol all have an increased risk of Cancer. These diseases themselves don’t cause Cancer, but they have many causative factors that are interrelated to Cancer., for e.g Smoking is a causative factor for Heart attack, Cholesterol as well as Lung Cancer.Also, patients have to take many modern medicines for such chronic conditions that have their own side effects & many modern medicines are known to increase the risk of Cancer.
6. Occupation: Certain occupations increase the risk of Cancer due to exposure to Chemicals, dust, radiation etc. for e.g Asbestos can cause Mesothelioma, Benzene can cause Leukemia & so on. These are identified occupational hazards that can cause a variety of Cancers to workers.
7. UNKNOWN: Though many Cancer causing factors are identified, many remain obscure. This means that in many cases of Cancer the exact cause can’t be identified.Don’t be surprised on reading this. The human body is a very complex system.Though modern techniques have advanced quite a lot, many areas are hidden & a very little is known about the human body systems. Ayurved has worked a huge amount on these aspects, but the principles of Ayurved is beyond the understanding of modern technology.It is nearly impossible to demonstrate Ayurvedic theory in a lab setting & this is the real reason for calling Ayurved as unscientific by modern researchers. Ayurved is going to be unaffected by this biased attitude.Ultimately instead of getting into such an argument, it would be better to accept the importance of Ayurved & integrate this GODGIVEN system into dealing Cancer & all other diseases which have made our lives miserable.

4. SYMPTOMS OF CANCER :

The symptoms of Cancer depend on the TYPE of Cancer, the GRADE of Cancer (staging), the LOCATION of Cancer( the primary location or those sites where the Cancer has spread). The most unfortunate part is that there may be no symptoms of a very advanced stage Cancer & the patient may be brought to a doctor for a different complaint.It is not uncommon to be diagnosed with Cancer ACCIDENTLY!!! This is one of the chief reasons for the LATE diagnosis of Cancer which leads to a BAD Prognosis. Many signs & symptoms are common to many diseases.Your Doctor is the best person to evaluate them.Still, we will see some WARNING signs & symptoms of Cancer that should prompt a person to seek medical attention⇒

1. Any LUMP in the breast, throat, skin or elsewhere, especially if it is increasing in size day by day, is painless (usually).This is a very important thing to notice & seek medical advice at the earliest.

2. A Cough (persistent) /Hoarseness: a Persistent cough for many days may indicate Lung, Thyroid Cancer.Hoarseness of voice (at least 2 weeks) may indicate Laryngeal Cancer.

3. Change in Bowel Habits: Any unusual change in bowel habits( change in timing, amount of stools, Indigestion, loss of appetite, abdominal Pain/bloating/Bleeding in stools etc.) all these things may indicate Colon/Intestine/metastatic cancers.

4. Change in Bladder habits: Bloody urine/ Difficulty in passing urine, weak urine flow, straining, weak bladder control, etc. may indicate Prostate/bladder/Kidneys/penile/vaginal Cancer.

5. Difficulty in Swallowing: This is usually seen in Oesophageal Cancer but may indicate Stomach/Throat Cancer.

6. Bleeding: This symptom is very easy to notice & the patient gets worried instantly.BUT most of them don’t LINK it to Cancer. Bleeding from any site may indicate Cancer, for e.g vaginal bleeding may indicate cervical/endometrial/vaginal Cancer, bloody discharge from the nipple may signal Breast Cancer, Bloody stools may indicate Colon/Rectal Cancer & so on.

7. Weight Loss ( without TRYING): This is not a thing to be HAPPY ABOUT. Unexplained weight loss may be seen in Pancreatic/Stomach/Oesophageal/Metastatic Cancers. Though this is seen in many diseases(Diabetes/T.B. etc.) this has been investigated further & if Cancer is diagnosed, it indicates ADVANCED disease.

8. Fatigue: Any persistent Fatigue(tiredness that doesn’t go with rest) has to be looked for.Though this is seen in many diseases, Cancer has to be kept in mind while investigating it.Fatigue is usually seen in higher stage Cancers but may be seen at an early stage also.

9. PAIN: This symptom brings the patient to the Doctor, but only when the pain has not gone with self-medication or is very SEVERE.It must be kept in mind that Pain that is due to Cancer usually means it has SPREAD (metastasized) from where it started or it is advancing.Hence Pain is not a good thing in Cancer.Also, Pain due to Cancer is very very severe & agonizing & needs many medicines to manage. Though we have tried to list the common signs & symptoms seen in Cancer, there are many such which are not so common.If you notice any unusual changes in your body, especially if they last for more than 2 weeks or are getting worse, PLEASE SEE YOUR DOCTOR. They may have many causes, BUT if they turn out to be Cancer, you may be LUCKY to treat them at an early time when treatment is more successful.

5. STEPS TO PREVENT CANCER:

Ayurved strongly recommends following all the rules of SWASTHAVRITTA( daily routine regimes to follow for maintaining absolute Health) for maintaining health.This applies to all individuals irrespective of their age, gender, socioeconomic status, occupation etc. This goes a long way in preventing many diseases BUT applies the most to CANCER. WHY? The simple reason is that Cancer CAN be PREVENTED up to a great extent by following these basic rules of living.Also, the treatment of Cancer is not that easy once it has developed & crossed a certain stage(Pre Cancer).In short, do remember these 3 points⇒

a. As far as possible DON’T give Cancer a chance to develop.For this follow all RULES of health which are described in Ayurved in complete detail.

b. In spite of following all rules, unfortunately( this happens since many Cancer causing factors are beyond our control) if Cancer does develop, CONSULT an Ayurvedic Expert at the earliest.Ayurved has the capacity to deal with all types of Cancer at any stage.Also, Ayurved deals very differently in Cancer as compared to modern medicine which treats Cancer very aggressively at the cost of serious side effects & harming the normal cells.

c. Even if you are under modern treatment at any stage, you CAN take Ayurvedic medicines in conjunction with modern medicines.Usually, in our experience modern doctor’s don’t allow the patient to do so( due to various reasons).What is the BENEFIT of doing so? The chief benefit is the reduction of side effects of modern medicines thus improving the QUALITY OF LIFE of the patient.Also, this leads to VERY GOOD OUTCOMES of treatments in all cases since Ayurvedic medicines are targeted towards Cancer itself.What we feel is that instead of the patients coming to Ayurved ONLY when modern medicine has GIVEN UP on the case, it is quite WISE to come to Ayurved in time. Still, we would like to see some basic rules which can act as Cancer Preventing tips

1. Boost Your Immunity: For this follow all rules of fitness. Keep yourself in perfect body shape. Eat only that is healthy & full of nutrients.Exercise regularly.Keep your weight in control( preferably according to weight charts) All this show your health consciousness & dedication to keep yourself in health.This is certainly going to benefit you in keeping Cancer AWAY.

2. DIET: THIS is the MOST IMPORTANT self-controllable, self-decided single factor for preventing Cancer if not the least.Only what is required is the Knowledge of what to eat/what not to eat.A well-planned diet keeping in mind every aspect of health is necessary.Ayurved takes a holistic approach & hence your Ayurvedic Consultant is the perfect person to chalk out such a diet plan according to your body type.Ayurved has recommended many natural remedies to fight Cancer which must be included in your daily routine.Also, Ayurved has mentioned many things that must be AVOIDED from our diet.Every person’s body is different, so what may apply to one may not apply to others.Still, there are some general rules to follow. Eat what is necessary to maintain your health & NOT what the tongue desires. Fresh fruits, green vegetables, whole grains instead of refined grains are recommended.Also limiting red meat, alcohol intake, processed meats is recommended.These are very general recommendations to follow.Specific dietary changes are advised in different individuals which work well for them.Consult an Ayurvedic Expert for that.

3. QUIT TOBACCO: This is a MUST RULE TO FOLLOW. Tobacco in all forms i.e SMOKING, avoiding SECONDHAND SMOKE, PAAN, etc. This is a very very important step for Preventing Cancer.

4. Exercise: The benefits of regular proper exercise are too much to enumerate.It is not only essential in keeping a person fit, muscular & energetic, it also helps in keeping Cancer away in both men & women.No person can remain in good health without some form of Exercise for a long time.Exercise helps in losing weight, strengthens your Heart & bones & is essential for LONGEVITY of LIFE.These benefits are converted into Preventing Cancer too.

5. SAFE SEXUAL LIFE: HIV, HPV, HBV are some of the viruses that may cause/contribute to Cancer. Many of these are transmitted sexually. SO, take all precautions to NOT GET INFECTED by these.Hence even if don’t believe in the MORAL point of view of this ideology, implement these from the HEALTH point of view.YOU are the only person who is going to be definitely benefitted by living such a VIRTUOUS LIFE.

6. GET TREATED FOR OBESITY: Obesity is a known risk factor for Cancer.A LEAN body shape is always better.Obesity not only increases the risk of Heart diseases, Diabetes, Hypertension, High Lipids, Osteoarthritis etc. it LOWERS your immunity & makes your body vulnerable to many forms of Cancer.Consult your Doctor if you want to get treated for Obesity.

7. Avoid Too much Sunlight/radiation: Please READ these terms carefully.SUNLIGHT is necessary for the natural formation of Vit D. Too much sunlight exposure CAUSES HARM by the UV radiation & increases the risk of Melanomas( deadliest Skin Cancer) as well as other Skin Cancers. This applies to medical imaging studies( X rays, CT scan etc.) also.

8. Limit ALCOHOL: If you do take Alcohol, LIMIT the amount.Different countries have different guidelines for this.Since alcoholic drinks come in different strengths & sizes, you will have to educate yourself regarding this.You can do some net surfing & get data for this. But remember, Alcohol is a good source of calories & can cause Weight Gain IF not counted on.Also, you may have health issues where Alcohol is Contraindicated.Alcohol interacts with many drugs too. What we want to tell you is that Alcohol intake SHOULD become an informed Wise behavior & NOT a reckless one.Still, we recommend TO STAY AWAY FROM ALCOHOL COMPLETELY.

9. Include HERBS in your daily routine: Ayurved has principally recommended many commonly available plants & animal products to be taken as a part of our daily intake.These can be taken as diet, beverages, salads etc. These act as a medicine on their own & are immensely useful in preventing many diseases.All have their specific uses too as well as general uses.For e.g TULSI is a general drug used in cold, fever etc., it boosts immunity & it not only prevents Cancer, it is a specific remedy for Cancer too. There are many such commonly known edible substances that have been known to prevent Cancer & also many other diseases.Ayurved has since ages recognized this fact & hence recommends them as part of daily intake in some form.Some of these substances are GARLIC, TOMATO, TULSI, ALSI(linseed), HONEY, GINGER, CARROTS, COW URINE, PUDINA(peppermint), CABBAGE etc. The list is very long, we have mentioned the more important ones that are usually known & easily available. Please do include these items in your daily intake in any suitable form & get benefitted.

6. SPECIFIC Items for preventing Cancer:

In our GURU SHISHYA PARAMPARA, we recommend some very specific items to be included in daily routine which are very very useful in preventing Cancer( as well as other diseases)

1. TRIPHALA:

Pages & pages can be written about this drug combination. It should be taken DAILY for LIFETIME(preferably). The usual dose is 3 to 5 grams at bedtime with warm water. Even if is taken for at least 1 year it gives benefits.There are other combinations of Triphala which are even more effective.

2. AMLA:

This is a very important single drug recommended for daily use in Ayurved.It should be used in Murabba form(not in raw or juice form).It is also consumed as CHYAWANPRASH.There are other preparations of Amla that are used in Ayurved.Amla has immense benefits for everyone & we recommend it to take LIFELONG.

3. TULSI:

Tulsi should be taken in form of KADHA(decoction) or SWARAS( juice of leaves).We recommend it to be taken at least once in a fortnight.

4. NEEM:

The leaves of Neem should be taken in the form of KADHA or SWARAS at least once in a fortnight.

5. CASTOR OIL:

This should be taken in customized doses at bedtime for 1 to 3 months continuously & then intermittently as desired.This not only keeps the bowels clean, it is called RASAYAN in Ayurved.

The list is very long.We have mentioned the more important ones which must be included in your daily intake.In our fight against Cancer, we try to educate the general public what must be done to PREVENT CANCER. This is not a guarantee against Cancer, nonetheless, these simple looking steps are definitely going to HELP in preventing Cancer.Even if Cancer does develop its severity will be minimized in every aspect, it’s ONSET will be delayed & this is going to be very helpful in treating this dreaded disease.For more details please contact us at www.amoghsanjeevani.com

7. AYURVEDIC TREATMENT OF CANCER:

Simply speaking THERE IS TREATMENT FOR CANCER IN AYURVED. At the same time, the fact is many people DON’T KNOW about this fact. There is a complete line of Treatment for Cancer in Ayurved (internal as well as external) & Ayurved has been dealing with Cancer for thousands of years.As stated earlier this unawareness regarding Ayurved is the chief reason for patients going to modern medicine & coming to Ayurved only in the LAST STAGES as a LAST RESORT.This lack of knowledge regarding the efficacy of Ayurved in treating Cancer is hurting the patients since they fail to acknowledge Ayurved & depend on modern medicine.It is only when modern medicine has GIVEN UP on the case that they turn to Ayurved.

Ayurved has a very rich expertise in treating Cancer since many millenniums. This knowledge has been passed down generation to generation via GURU SHISHYA PARAMPARA. Also, many scholars developed their own formulae & enriched Ayurved.

Any patient of any STAGE of Cancer can be treated very effectively by Ayurved. What is required is the Expertise of the Ayurvedic Doctor (Vaidya) dealing with the case & the FAITH of the patient (also relatives) in Ayurved.Only then the patient will be motivated to take the Ayurvedic medicines properly & Cancer can be dealt with. We again remind the readers that the ideal time to treat Cancer is in its PRE STAGE. This is the stage that Cancer can be defeated very easily. In our GURU SHISHYA PARAMPARA great emphasis has been put on Naadi Pariksha(pulse examination). An expert Naadi Vaidya can diagnose this Pre-stage very efficiently.It is very disheartening to see that modern technology is unable to detect Cancer in its early stages & this is the chief reason for poor prognosis of Cancer. Since most patients turn to Ayurved in late stages, we have to deal with them at that stage.Now, this doesn’t mean in any way that Ayurved can’t be of any help in such patients.On the contrary, ANY PATIENT OF ANY STAGE OF DISEASE can be treated by Ayurved. We are not saying that it is easy, BUT PLEASE DON’T LOSE HOPE even if modern medicine has given up on the case.Ayurved can & has been treating such patients ( no matter how worst the case is).PLEASE PUT YOUR FAITH IN AYURVED.

At AMOGHSANJEEVANI, we have to deal with all types of Cancer & all stages of Cancer. We feel proud of having the Expertise in dealing with such worst of the cases.In our experience USUALLY, people have very little FAITH in Ayurved & Ayurvedic Experts. It is very disheartening to see this biased view towards Ayurved. BUT remember, this biased view towards Ayurved IS ULTIMATELY GOING TO HURT MANKIND IN THE END. Why ??? , because Ayurved is ETERNAL. THE PRINCIPLES OF AYURVED ARE ETERNAL. The day is not far when mankind will TURN to Ayurved for overcoming the galloping prevalence of incurable diseases


आयुर्वेद में कैंसर (कर्करोग) जैसे महा रोग की अपनी शब्दावली, वर्गीकरण तथा सर्वाधिक महत्वपूर्ण इस महा रोग की चिकित्सा वर्णित है । अनेक ग्रंथों में कैंसर का पूर्ण वर्णन, उसके कारण, लक्षण, प्रकार तथा चिकित्सा वर्णित है। आयुर्वेद में कैंसर हेतु दोनों ही प्रकार की चिकित्सा विधियां अर्थात अंतर प्रयोग एवं बाह्य प्रयोग वर्णित है। यही नहीं शल्य चिकित्सा का भी वर्णन ग्रंथों में आया है जिससे यह पता चलता है इस महा रोग की चिकित्सा हेतु शल्य चिकित्सा भी एक पूर्ण विकसित विज्ञान रहा है। अलग-अलग ग्रंथों में इस महा रोग के वर्णन हेतु भिन्न भिन्न प्रकार के शब्दों का प्रयोग हुआ है। सामान्यतया “अर्बुद” इस शब्द का प्रयोग कैंसर हेतु आता है परंतु ऐसे अनेक शब्दों का भी प्रयोग हुआ है जिनसे कैंसर का बोध होता है। कई शब्दों का एक से अधिक अर्थ होता है, साथ ही कई रूपको का भी प्रयोग इस हेतु हुआ है। केवल एक निपुण आयुर्वेदिक चिकित्सक ही इन शब्दावली को समझने में समर्थ हो सकता है।

समय के साथ कई विद्वानों ने अपने ज्ञान द्वारा आयुर्वेद को अधिक समृद्ध बनाया। हमारी गुरु शिष्य परंपरा में हमने इस तथ्य को सदैव ही स्वीकार किया है एवं इस परंपरा को आगे बढ़ाने के प्रति हम पूर्ण प्रतिबद्ध हैं। वर्तमान समय में कैंसर की पूर्ण जानकारी, भांति भांति के टेस्ट एवं आधुनिक चिकित्सा उपकरण टेक्नोलॉजी के द्वारा संभव हो पाए हैं। आधुनिक चिकित्सा टेक्नोलॉजी की सहायता से नए-नए आविष्कारों को जन्म दे रही है जिसके द्वारा इस महाभयानक रोग की चिकित्सा में रोज नए नए आयाम जुड़ रहे हैं। कैंसर में सर्जरी इसी कारण से संभव हो सकी है जिसका मूल कारण टेक्नोलॉजी है। इन सभी तकनीकों के द्वारा हम कैंसर जैसे रोग की चिकित्सा करने में सक्षम हो पाए हैं। परंतु यह दुर्भाग्य ही है कि इन सब के बावजूद कैंसर प्रतिदिन असंख्य लोगों को अपना ग्रास बना रहा है एवं सभी चिकित्सा पद्धतियों के लिए एक चुनौती बना हुआ है। यह समय की मांग है की कैंसर के इलाज में आयुर्वेद के महत्व को समझा जाए तथा वह भी रोगप्रारंभ से। दुर्भाग्यवश रोगी अक्सर आयुर्वेद में कैंसर की अंतिम अवस्थाओं में आते हैं एक अंतिम आशा की किरण लेकर। अमोघसंजीवनी में हम रोज ही ऐसे रोगियों को देखते हैं जहां रोगी की आयु कुछ दिन मात्र रह जाती है एवं असाध्य अवस्था में वे पहुंच चुके रहते हैं। इसके बावजूद हम अपनी आशा कभी नहीं छोड़ते तथा पूर्ण कौशल से ऐसे रोगियों की चिकित्सा आरंभ करते हैं। हमारी सलाह है कि कैंसर का निदान होते ही वह हमारे पास इलाज हेतु चले आए। यदि ऐसा हो सका तो इलाज होने की पूरी संभावना है तथा अनेक कैंसर रोगी एक रोग मुक्त जीवन जी सकेंगे।

1. कैंसर क्या है?
कैंसर अर्थात अप्राकृतिक कोशिकाओं का अनियंत्रित विकास। यही वह तथ्य है जो एक साधारण ट्यूमर को कैंसर ट्यूमर से भिन्न बनाती है। यह अनियंत्रित कोशिका विकास शरीर के दूसरे हिस्सों में पहुंचने की एवं उन्हें भेदने की क्षमता रखती है। आयुर्वेद में कैंसर को दर्शाने वाले कई शब्दों का प्रयोग हुआ है। ग्रंथों में कैंसर पूर्व अवस्था का जिक्र आता है। चिकित्सा करने हेतु यह अवस्था सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं अनुकूल अवस्था होती है । आयुर्वेद ने सदैव ही हर रोग के बचाव हेतु उपायों को सर्वाधिक महत्व दिया है परंतु यह बात कैंसर में शत-प्रतिशत लागू हो जाती है। एक बार यह पूर्व अवस्था को पार हो गया तो कैंसर बड़ी तेजी से शरीर में फैलता ही चला जाता है। प्रतिदिन यह प्रक्रिया चलती रहती है तथा कैंसर कोशिकाएं शरीर के अन्य हिस्सों में पहुंच जाती हैं एवं मृत्यु सन्निकट हो जाती है। आधुनिक चिकित्सा के सारे उपाय इस रोग में कम पड़ गए हैं तथा असंख्य लोग प्रतिदिन काल के ग्रास बनते जा रहे हैं।

2. कैंसर के प्रकार:
आयुर्वेद में कैंसर का अपना वर्गीकरण रहा है। यह वर्गीकरण तीन दोष( वात, पित्त, कफ), सप्त धातु , पंचमहाभूत आदि पर आधारित है। आयुर्वेद अनुसार सभी प्रकार के कैंसर तीनों दोषों से उत्पन्न कहे जा सकते हैं। केवल एक निपुण आयुर्वेदिक चिकित्सक इन सिद्धांतों को समझ सकता है।

आधुनिक चिकित्सा अनुसार कम से कम 200 प्रकार के कैंसर वर्गीकृत हैं। यह नंबर भी कोई अंतिम संख्या नहीं है। नए-नए प्रकार के कैंसर की खोज होती जा रही है जिनका अभी नामकरण शेष है। आधुनिक चिकित्सा कैंसर का वर्गीकरण उस कोशिका अनुसार करती है जहां पर कैंसर प्रारंभ हुआ, उदाहरण स्वरूप वह कैंसर जो अंतर अवयवों की भीतरी परत में आरंभ होता है उसे कार्सिनोमा कहते हैं, वह कैंसर जो हड्डी, मृदुअस्थि आदि में आरंभ होता है उसे सार्कोमा कहते हैं इत्यादि। साथ ही कैंसर जिस अवयव में होता है उसके अनुसार भी उसका नामकरण होता है, उदाहरण स्वरूप मस्तिष्क में होने वाले कैंसर को ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है,त्वचा में होने वाले कैंसर को त्वचा कैंसर कहा जाता है, ब्लड कैंसर रक्त की विभिन्न कोशिकाओं में होता है इत्यादि। हम यह कह सकते हैं कि ऐसा कोई अवयव अथवा कोशिका नहीं है जिसमें कैंसर नहीं होता। कुछ कैंसर पुरुषों में अधिक देखे जाते हैं तथा कुछ स्त्रियों में, उदाहरण पुरुषों में होने वाले अधिकांश कैंसर फेफड़ा, प्रोस्टेट,पेट,आंत के कैंसर होते हैं। स्त्रियों में होने वाले अधिकांश कैंसर सर्वाइकल, स्तन कैंसर होते हैं।

3. कैंसर के कारण::
आयुर्वेद अनुसार ऐसी कोई भी गतिविधि (शारीरिक / मानसिक) जो स्वास्थ्य के नियमों के विपरीत हो वह कैंसर को उत्पन्न कर सकती है। इस सामान्य से लगने वाले वाक्य को विस्तार से समझाने हेतु एक पूरी पुस्तक कम पड़ जाएगी । हम यहां मुख्य मुख्य कारको को देखेंगे जो कैंसर उत्पन्न करते हैं
1. उम्र: यह पूरी तरह सत्य है की उम्र बढ़ने के साथ कैंसर की संभावना बढ़ जाती है।आधुनिक चिकित्सा साधनों से लोगों की उम्र तो बढ़ गई है परंतु यह कई औषधियों के सेवन द्वारा संभव हो सका है। औषधियों के साइड इफेक्ट रोगी को झेलने पड़ते हैं। उम्र दराज लोग कई प्रकार की व्याधियों से ग्रसित रहते हैं जिसके हेतु उन्हें अनेक प्रकार की औषधियों का सेवन करना पड़ता है। इससे कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है।
2. कार्सिनोजेन: यह उन पदार्थों का नाम है जो किसी भी प्रकार से कैंसर उत्पन्न करने में कारक बनते हैं। ऐसे कई पदार्थ होते हैं, उदाहरण तंबाकू, शराब, विकिरण, वायरस, केमिकल इत्यादि। हमने यहां केवल कुछ ही कारक गिनाए हैं, इनकी संख्या अनेक है। इनमें से कई कारक पूरी तरह से स्वयं नियंत्रित किए जा सकते हैं, उदाहरण शराब एवं तंबाकू।
3. जीवन पद्धति/ आदतें: धूम्रपान एवं मद्यपान यह पूरी तरह से स्व नियंत्रित की जा सकने वाली आदतें है जो कैंसर को आमंत्रित करती हैं। असुरक्षित लैंगिक संबंध, अनेक पार्टनर से संबंध, अनेक प्रकार की संभोग विधियां (मुख, गुदा आदि), समलैंगिकता यह सभी अनेक प्रकार के कैंसर को वायरस संक्रमण द्वारा उत्पन्न कर सकते हैं। एचआईवी, एचपीवी, एचबीवी, एचसीवी आदि वायरस इस प्रकार के संबंधों से व्यक्ति को संक्रमित कर सकते हैं। यह वायरस अनेक प्रकार के कैंसर को जन्म दे सकता है, उदाहरण एचपीवी से सर्वाइकल कैंसर, एचबीवी से लिवर कैंसर, एचआईवी से कापोसी सार्कोमा हो सकते हैं । अतः यह सभी मुद्दे केवल नैतिकता से ही जुड़े हुए नहीं है इनका स्वास्थ्य पहलू भी है।
व्यायाम न करना, सुख पूर्वक रहना, अनियमित भोजन, मसालेदार भोजन, रात्रि जागरण, त्रुटिपूर्ण भोजन आदि ऐसी आदतें हमारी रोग प्रतिकार क्षमता को घटा देती हैं तथा इससे कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है । इन कारकों की सूची बहुत लंबी है। सारांश यह है कि ऐसे सभी कारक जो हमारे स्वास्थ्य को घटा देते हैं यह सभी कैंसर के जनक माने जा सकते हैं।

4. आनुवंशिकता: कुछ कैंसर परिवारों में होते देखे गए हैं। वैसे इनकी संख्या काफी कम है। यह सौभाग्य की बात है की अधिकांश कैंसर आनुवंशिक नहीं होते बल्कि भावी जीवन में अन्य कारकों से उत्पन्न होते हैं। इनमें से अधिकांश कैंसर रोके जा सकते हैं। यहां इस बात को ध्यान रखना चाहिए यदि किसी व्यक्ति में ऐसे जींस हैं तो भी इसका यह मतलब कदापि नहीं की उसको भविष्य में कैंसर हो ही जाएगा। क्यों ? क्योंकि जींसों में अनेक बदलाव (म्यूटेशन) होने पर ही वह कैंसर उत्पन्न कर पाते हैं। इस प्रकार हम देखेंगे कि जिस व्यक्ति में ऐसे जींस मौजूद हैं उन्हें केवल कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है,वह भी तब जब अन्य कारक मौजूद हो। जींस में कितने म्यूटेशन होने पर कैंसर उत्पन्न होगा यह संख्या भिन्न-भिन्न कैंसर हेतु अलग अलग है।

5. स्वास्थ्य स्थितियां: चिर कालीन रोगों में कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है, उदाहरण आंत्रशोथ( अल्सरेटिव कोलाइटिस) में कोलोरेक्टल कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है, रोग के 10 वर्षों की अवधि पश्चात (सभी रोगियों में नहीं)। आधुनिक शोधों से ज्ञात हुआ है कि मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, उच्च कोलेस्ट्रॉल आदि होने पर कैंसर की संभावना अधिक रहती है। यह रोग स्वयं कैंसर को उत्पन्न नहीं करते परंतु इनके कई कारक कैंसर के जनक होते हैं, उदाहरण धूम्रपान अपने आप में हार्ट अटैक, कोलेस्ट्रॉल, फेफड़ों का कैंसर इनका कारक है । रोगियों को आधुनिक दवाइयां इन रोगों हेतु लेनी पड़ती है जिनके अपने साइड इफेक्ट्स हैं और कई आधुनिक दवाइयां स्वयं कैंसर को बढ़ावा देती है।
6. व्यवसाय: कुछ व्यवसाय ऐसे हैं जो कैंसर का खतरा बढ़ा देते हैं, इनका कारण उनसे जुड़े केमिकल, धूल, विकिरण आदि हैं, उदाहरण एस्बेस्टस से मिजोथीलियोंमा नामक कैंसर होता है, बेंजीन से ल्यूकेमियां (रक्त कैंसर) होता है। व्यवसाय से जुड़े यह सभी कारक हैं जो कारीगरों में भिन्न भिन्न प्रकार के कैंसर को उत्पन्न करते हैं।
7. अज्ञात: कैंसर के कारकों में कई की पहचान हो चुकी है, इसके बावजूद कुछ कारक अज्ञात ही हैं। कई प्रकार के कैंसर में सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है, यह पढ़कर चौंकिए मत। मानव शरीर एक बहुत ही जटिल संरचना है। टेक्नोलॉजी काफी विकसित हो गई है, परंतु कई क्षेत्र अभी भी छिपे हुए हैं एवं उनके बारे में बहुत थोड़ी जानकारी है। आयुर्वेद में ऐसे सभी विषयों पर प्रकाश डाला गया है परंतु आयुर्वेद के सिद्धांत मॉडर्न टेक्नोलॉजी की समझ के परे ही हैं। आयुर्वेद के सिद्धांतों को प्रयोगशाला में साबित करना कई बार संभव नहीं हो पाता है और यही मुख्य वजह है की आधुनिक शोधकर्ता आयुर्वेद को अवैज्ञानिक मानते हैं। आयुर्वेद की महत्ता पर इन सब बातों से कोई भी प्रभाव पड़ने वाला नहीं है। यहां किसी वाद विवाद में जाने की बजाए बेहतर होगा कि हम आयुर्वेद के महत्व को समझें एवं ईश्वर प्रदत्त विज्ञान को कैंसर तथा अन्य रोगों की चिकित्सा हेतु उपयोग में लेना आरंभ करें ।

4. कैंसर के लक्षण :

कैंसर के लक्षण कई बातों पर निर्भर करते हैं, यथा कैंसर का प्रकार, कैंसर का स्टेज (अवस्था), कैंसर का स्थान (वह स्थान जहां से कैंसर शुरू हुआ) । दुर्भाग्यवश कैंसर की अति विकसित अवस्था में भी कई बार कोई लक्षण नहीं होते हैं एवं रोगी किसी और ही शिकायत हेतु चिकित्सक के पास लाया जाता है। इस तरह कैंसर का निदान कई बार दुर्घटनावश हो जाता है!!! कई वजहों में यह एक मुख्य कारण है कैंसर के निदान में विलंब होने का जिसके कारण से वह असाध्य अवस्था में पहुंच जाता है। कई लक्षण ऐसे हैं जो अनेक बीमारियों में साधारणतया पाए जाते हैं। चिकित्सक ही वह सक्षम व्यक्ति है जो इन बातों का विश्लेषण कर सकता है। इन सब के बावजूद हम यहां कुछ ऐ⇒

a. गांठ का होना: गले में, त्वचा में, ब्रेस्ट अथवा अन्य कहीं भी कैसी भी गांठ हो जाए जो आकार में बढ़ती चली जाए तथा जिस में दर्द नहीं हो ऐसी गांठ होने पर शीघ्र अति शीघ्र चिकित्सकीय परामर्श ले लीजिए

b. खांसी/फटी हुई आवाज: कई दिनों से बनी रहने वाली खांसी हो तो फेफड़े अथवा थायराइड के कैंसर की आशंका हो सकती है। फटी हुई आवाज कम से कम 2 सप्ताह से हो तो स्वर यंत्र के कैंसर की आशंका हो सकती है

c. कब्जियत: यदि किसी भी प्रकार से पेट से संबंधित बदलाव नजर आ जाएं ,यथा मल की मात्रा में बदलाव, अजीर्ण, भूख न लगना, पेट फुला हुआ लगना, पेट दर्द, मल में रक्त दिखाई देना इत्यादि, यह लक्षण बड़ी आंत का कैंसर / मेटास्टैटिक कैंसर के द्योतक हो सकते हैं

d. ब्लैडर (मूत्रवह संस्थान) में बदलाव: मूत्र में रक्त, मूत्र निकासी में तकलीफ होना, मूत्र का वेग कम हो जाना, मूत्र त्याग में जोर लगाना, मूत्र का अपने आप निकल जाना इत्यादि लक्षण प्रोस्टेट(पौरुष ग्रंथि), किडनी, ब्लैडर, लिंग/ योनि कैंसर के द्योतक हो सकते हैं.

e. निगलने में तकलीफ: यह लक्षण मुख्यतः अन्ननलिका के कैंसर में देखा जाता है परंतु पेट या गले के कैंसर में भी दिखाई दे सकता है।

f. खून निकलना ): यह लक्षण तुरंत ही नजर में आ जाता है एवं रोगी भयभीत हो जाता है परंतु अक्सर लोग उसे कैंसर से जोड़कर नहीं देखते हैं। किसी भी स्थान से खून निकलना कैंसर का चिन्ह हो सकता है ,उदाहरण योनि से खून निकलना सर्वाइकल / एंडोमेट्रियल/ योनि कैंसर का चिन्ह हो सकता है, निप्पल से खून निकलना स्तन कैंसर का चिन्ह हो सकता है, मल के साथ खून निकलना कोलोन / रेक्टल कैंसर का चिन्ह हो सकता है।

g. वजन घटना (बिना प्रयास के: यह कोई आनंदित होने की बात नहीं है । बिना प्रयास के बेवजह वजन घटना अग्नाशय, पेट, अन्ननलिका, मेटास्टैटिक कैंसर में देखा जाता है। ऐसे तो वजन घटना यह लक्षण डायबिटीज, क्षय रोग आदि रोगों में भी होता है परंतु अन्य टेस्ट करने पर कैंसर का निदान यदि सिद्ध होता है तो यह काफी फैले हुए कैंसर (मेटास्टैटिक) का द्योतक है।

h. थकान: हमेशा थकान बने रहना (ऐसी थकान जो आराम करने से नहीं जाती हो), इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है । यह लक्षण कई रोगों में देखा जा सकता है परंतु चिकित्सक ऐसे लक्षण होने पर सदैव कैंसर को ध्यान में रखते हुए टेस्ट करवाते हैं। हमेशा थकान बने रहना यह अति विकसित कैंसर में देखा जाता है परंतु यह शुरुआती अवस्थाओं में भी दिखता है।

i. दर्द: यह लक्षण रोगी को डॉक्टर के पास स्वाभाविक रूप से ले आता है, परंतु तभी जब दर्द छोटी मोटी दवाई से गया नहीं हो या अत्यंत तीव्रता का हो। कैंसर के कारण होने वाला दर्द अक्सर मेटास्टैसिस का लक्षण होता है। कैंसर में दर्द का लक्षण काफी चिंताजनक माना गया है । कैंसर का दर्द अत्यंत तीव्र स्वरूप का होता है एवं काफी शक्तिशाली औषधियों द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
हमने यहां कई सामान्य लक्षणों को बताने का प्रयास किया है परंतु कई ऐसे लक्षण हैं जो काफी असामान्य होते हैं। यदि आप अपने शरीर में ऐसे असामान्य बदलावों को देखते हैं, विशेषतया यदि वह लक्षण 2 सप्ताह की अवधि से अधिक के हैं अथवा बढ़ते ही जा रहे हैं तो कृपया अपने डॉक्टर को दिखा ले। ऐसे लक्षण कई कारणों से हो सकते हैं परंतु यदि वे कैंसर की वजह से हैं तो आप सौभाग्यशाली हैं कि इस बीमारी का पता जल्दी ही चल गया तथा आपके ठीक होने की संभावना काफी अधिक है।

5. कैंसर की रोकथाम के उपाय:

आयुर्वेद में सदैव ही स्वास्थ्यवृत्त (स्वस्थ रहने के हेतु दैनंदिन किए जाने वाले आचरण) की अनुशंसा की गई है। यह अनुशंसा सभी व्यक्ति मात्र पर अर्थात स्त्री, पुरुष, बालक, युवा, वृद्ध, अमीर, गरीब, भिन्न भिन्न व्यवसाय करने वाले आदि पर समान रूप से लागू होती है। ऐसे तो यह नियम सभी बीमारियों को रोकने में अत्यधिक सहायक है परंतु कैंसर हेतु सर्वाधिक उपयोगी है। क्यों? इसका सरल सा जवाब है की कैंसर को काफी हद तक इन उपायों द्वारा रोका जा सकता है। यहां यह बात याद रखने लायक है कि एक बार कैंसर एक विशेष अवस्था को पार हो जाए तो उसकी चिकित्सा काफी कठिन हो जाती है। संक्षेप में इन तीन बातों को पाठक याद रखें⇒

a. सबसे पहली बात सर्वप्रथम कैंसर को पनपने का मौका नहीं दे, इसके हेतु आयुर्वेद में वर्णित सभी उपायों का पूर्णरूपेण पालन करें

b. यदि इन सब के बावजूद दुर्भाग्यवश कैंसर हो ही जाए (कैंसर उत्पन्न करने के कई कारक हमारी नियंत्रण से बाहर है) , तो तुरंत ही एक कुशल आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह ले। आयुर्वेद में हर अवस्था के कैंसर का इलाज होता है। साथ ही आयुर्वेद कैंसर का इलाज अलग तरीके से करता है। आधुनिक चिकित्सा कैंसर का इलाज अपने तरीके से करती है जोकि काफी कष्टदायक होता है तथा शरीर की स्वस्थ पेशियों को नुकसान पहुंचाता है।

c. यदि आप आधुनिक चिकित्सा कैंसर हेतु करा रहे हैं तो भी आप निश्चित तौर पर आयुर्वेदिक दवाइयां ले सकते हैं आधुनिक दवाइयों के साथ। हमारे अनुभव में आया है की आधुनिक चिकित्सक कई बार रोगी को ऐसा करने से मना करते हैं, इसकी कई वजह हो सकती है। आधुनिक दवाइयों के साथ आयुर्वेदिक दवा लेने का मुख्य लाभ क्या होता है? इसका सर्वाधिक लाभ है कि आधुनिक दवाइयों द्वारा जो साइड इफेक्ट हो रहे हैं उनको काफी हद तक कम किया जाता है, इसके द्वारा रोगी के स्वास्थ्य में काफी सुधार होता है। सर्वाधिक प्रसन्नता की बात है की इनके द्वारा चिकित्सा में अत्यधिक आशाजनक परिणाम प्राप्त होते हैं क्योंकि आयुर्वेदिक दवाइयां स्वयं कैंसर हेतु अपना कार्य करती हैं। हमारा यह मानना है की रोगी आधुनिक चिकित्सा द्वारा नकारे जाने पर ही हमारे पास नहीं आए बल्कि आयुर्वेद में समय रहते आ जाएं। चलिए अब कुछ साधारण से उपायों को देखते हैं जो कैंसर को रोकने में सहायक है⇒

a. रोग प्रतिकार शक्ति बढ़ाएं: इस हेतु स्वस्थ रहने के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करें, अपने शरीर के आकार को ठीक रखें, केवल वही खाएं जो स्वास्थ्यवर्धक हो तथा पोषक तत्वों से भरपूर हो, नित्य व्यायाम किया करें, अपने वजन को नियंत्रण में रखें इन सब उपायों द्वारा आपकी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पता चलती है। इन सब उपायों के द्वारा आप काफी हद तक कैंसर को दूर रख पाएंगे

b. सही आहार: स्वयं नियंत्रित किए जाने वाले उपायों में यह सर्वाधिक महत्वपूर्ण उपाय है। हमें यह पता होना चाहिए कि क्या खाना है क्या नहीं खाना है। स्वास्थ्य के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अपना आहार निश्चित करें। एक कुशल आयुर्वेदिक चिकित्सक वह सही व्यक्ति है जो आप के हेतु आहार निश्चित कर सकता है, आपके शरीर की जरूरतों के अनुसार। आयुर्वेद में ऐसे कई प्राकृतिक पदार्थों को निर्देशित किया गया है जो आपके आहार हेतु नित्य दिए जाने चाहिए। साथ ही आयुर्वेद में ऐसे कई पदार्थों को वर्जित किया गया है जो हमें नहीं लेना चाहिए। हर व्यक्ति का शरीर दूसरे से भिन्न होता है, जो एक व्यक्ति हेतु उपयोगी हो सकता है वह दूसरे हेतु नहीं हो सकता। इसके बावजूद कुछ सामान्य नियम है जिनका पालन करें। अपनी जिव्हा लोलुपता को काबू में रखते हुए वही खाएं जो स्वास्थ्यवर्धक हो, ताजे फल, हरी सब्जियां, पूरी दाल रिफाइंड दालों की बजाए लिया करें। शराब, रेड मीट, पैकेट के मांस आदि कम से कम ले, यह कुछ सामान्य से उपाय हैं । हर व्यक्ति हेतु अलग-अलग पदार्थों को निर्देशित किया जा सकता है, इस हेतु आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह लें

c. तंबाकू छोड़ें: यह बहुत ही जरूरी नियम है, सभी प्रकार के तंबाकू, यथा धूम्रपान, हुक्का, पान में डाली गई तंबाकू आदि छोड़ दें । आजकल सरकारी निर्देश अनुसार हर जगह तंबाकू के उत्पादन पर यह संदेश लिखा जाता है तंबाकू जानलेवा ह

d. व्यायाम: व्यायाम के कितने फायदे हैं यह गिना पाना कठिन है। यह केवल व्यक्ति को फिट रखने में ही सहायक नहीं है बल्कि मजबूत, तंदुरुस्त तथा शक्ति से भरपूर रखता है, साथ ही यह स्त्री पुरुष सभी को कैंसर मुक्त रखता है। कोई व्यक्ति व्यायाम के बिना स्वस्थ नहीं रह सकता। व्यायाम के द्वारा वजन नियंत्रण में रखा जाता है, आपके हृदय एवं हड्डियों को ताकत देता है तथा दीर्घायु प्रदान करता है। इन सभी लाभ के द्वारा यह कैंसर को दूर रखने में भी सहायक हो जाता है।

e. सुरक्षित सेक्स: एचआईवी, एचपीवी, एचबीवी यह कुछ ऐसे वायरस हैं जो कैंसर के जनक होते हैं, इनमें से कई सेक्स द्वारा व्यक्ति को संक्रमित करते हैं अतः इनसे बचाव हेतु सभी जरूरी उपायों द्वारा खुद को सुरक्षित रखें । यदि आप नैतिकता की दृष्टि से इन बातों को नहीं मानते हैं तो भी स्वास्थ्य की दृष्टि से माने, आप स्वयं ही इन बीमारियों से बचे रहेंगे।

f. मोटापा दूर करें: मोटापा कैंसर का महत्वपूर्ण जनक माना गया है। संतुलित शरीर हमेशा ही उचित होता है। मोटापा हृदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप ,उच्च कोलेस्ट्रॉल,संधिवात आदि का भी जनक है। यह आपकी रोग प्रतिकार क्षमता को घटा देता है तथा इसके द्वारा कई प्रकार के कैंसर को उत्पन्न होने में सहायक हो जाता है। मोटापा कम करने हेतु आप अपने डॉक्टर की सलाह लें।

g. अधिक सूर्य प्रकाश / विकिरण से बचें: कृपया इस सलाह को ध्यान से पढ़ें, सूर्य प्रकाश “ विटामिन डी” हेतु आवश्यक होती है, परंतु अत्यधिक सूर्य प्रकाश से जो अल्ट्रावायलेट विकिरण निकलता है वह मेलानोमा (सबसे खतरनाक स्किन कैंसर) तथा अन्य त्वचा के कैंसर को उत्पन्न करता है। कई प्रकार के विकिरण टेस्ट, यथा एक्स-रे, सीटी स्कैन आदि भी कैंसर के जनक हो सकते हैं।

h. शराब से बचें: यदि आप मद्यपान करते हैं तो उसकी मात्रा को निश्चित कर ले। अलग-अलग देशों में इस हेतु अलग-अलग सूचना दी गई है। चूंकि शराब की विभिन्न किस्में होती हैं तथा उनकी शक्ति अनुसार मात्रा भी अलग-अलग होती है अतः इस विषय में हर व्यक्ति को जानकार होना चाहिए। इस हेतु इंटरनेट पर काफी जानकारी मिल सकती है। याद रखिए की शराब ऊर्जा का एक सशक्त स्रोत है, अतः वजन बढ़ाने में सक्षम है (यदि मात्रा अनुसार नहीं ली जाए तो)। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं। शराब कई दवाइयों से भी रिएक्शन करती है। हमारा तात्पर्य है की मद्यपान करना एक समझ बूझ कर किया जाने वाला कदम होना चाहिए ना कि व्यसन। हमारी राय में आप शराब से पूरी तरह दूर रहें तो सबसे अच्छा है।

i. आयुर्वेदिक वनस्पतियों का रोजाना प्रयोग करें: आयुर्वेद में ऐसे कई पदार्थों को प्रतिदिन लिए जाने की सलाह दी गई है जो बड़ी ही आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। कई पदार्थ इनमें से भोजन,पेय, सलाद के रूप में लिए जा सकते हैं। वे अपने आप में औषधि के रूप में कारगर होते हैं तथा कई रोगों को रोकने में सहायक है। इन सभी पदार्थों का साधारणतया तथा विशेष रूप से उपयोग होता है। उदाहरण, तुलसी एक ऐसी वनस्पति है जो बुखार,सर्दी, खांसी में उपयोगी होती है साथ ही यह आपकी रोग प्रतिकार क्षमता को बढ़ाती है तथा कैंसर प्रतिरोधक भी है। कई पदार्थ ऐसे हैं जो कैंसर को रोकने में कारगर होते हैं तथा अन्य बीमारियों को भी रोकने में सहायक होते हैं। आयुर्वेद ने इस तथ्य को पुरातन काल से समझा है तथा इन पदार्थों को प्रतिदिन उपयोग की श्रेणी में रखा है, उदाहरण लहसुन, टमाटर, तुलसी, अलसी, शहद, अदरक, गाजर, गोमूत्र, पुदीना, गोभी आदि। यह सूची बहुत लंबी है, यहां हमने कुछ महत्वपूर्ण पदार्थों का उल्लेख किया है जो कि जनसाधारण को पता है तथा आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं । हमारी सलाह है कि इन पदार्थों को रोजाना प्रयोग में लाएं (किसी भी रूप में) तथा इनसे लाभ उठाएं ।

6. कैंसर की रोकथाम हेतु विशेष द्रव्य:

हमारी में कैंसर की रोकथाम हेतु कुछ विशेष द्रव्यों की अनुशंसा हम करते हैं। हमारे दैनंदिन जीवन में उन्हें शामिल किया जाना चाहिए ।आइए उन द्रव्यों को देखें

a. त्रिफला:

Pआयुर्वेद में त्रिफला की महिमा सर्वविदित है। इस पर कई पुस्तकें लिखी जा सकती हैं। इसका प्रयोग जीवन भर रोज किया जाना चाहिए। साधारणतया इसकी मात्रा 3 से 5 ग्राम होती है एवं रात्रि सोते समय गुनगुने पानी से इसे लेना चाहिए, यदि केवल 1 वर्ष तक भी इसका प्रयोग किया गया तो भी काफी लाभ हो जाता है। आंवला, बहेड़ा तथा हरीतकी की अलग-अलग मात्रा लेने से त्रिफला के अलग-अलग योग बताए गए हैं।

b. आंवला:

अकेला आंवला एक ऐसा द्रव्य है जिसकी आयुर्वेद में काफी प्रशंसा की गई है। आंवले का प्रयोग मुरब्बे के रूप में अधिक लाभदायक होता है (कृपया ध्यान दें इसे कच्चे रूप में तथा जूस के रूप में प्रयोग ना करें)। च्यवनप्राश में आंवले की ही प्रधानता है, यह योग अति लोकप्रिय योग है। च्यवनप्राश के अलावा भी आंवले के अनेक योग हैं जिनका प्रयोग अति लाभदायक होता है। अकेला आंवला किसी भी व्यक्ति को सदैव ही जीवन भर लेना चाहिए।

c. तुलसी:

इनका प्रयोग स्वरस (तुलसी के पत्तों का रस) अथवा काढ़ा के रूप में किया जाना चाहिए। हम इस प्रयोग को 15 दिनों में एक बार करने का सुझाव देते हैं।

d. नीम:

नीम के पत्तों का प्रयोग स्वरस अथवा काढ़ा के रूप में 15 दिनों में एक बार किया जाना चाहिए।

e. अरंडी का तेल (कैस्टर ऑयल):

प्रतिदिन रात्रि सोते समय इसका प्रयोग किया जाना चाहिए, 1 से 3 महीने तक। इसकी मात्रा प्रति व्यक्ति भिन्न-भिन्न होती है। बाद में इच्छा अनुसार कभी कभार इसका प्रयोग किया जाना चाहिए। इससे उदर शुद्धि तो होती ही है, इसे आयुर्वेद में रसायन का दर्जा दिया गया है।

उपयोगी द्रव्यों की यह सूची काफी लंबी है। हमने यहां उन अति महत्वपूर्ण द्रव्यों का उल्लेख किया है जिन्हें रोजाना प्रयोग किया जाना चाहिए। कैंसर विरुद्ध इस लड़ाई में हम जनसाधारण को शिक्षित करना चाहते हैं जिसके द्वारा वे यह जाने कि कैंसर को कैसे रोका जाए। इससे कोई गारंटी नहीं मिल जाती परंतु निश्चित तौर पर काफी लाभ प्राप्त होता है। क्योंकि यदि कैंसर हो ही जाए तो भी उसकी ताकत काफी कम होगी, उसकी गति बाधित होगी तथा इससे इस महा रोग की चिकित्सा आसानी से हो सकेगी। अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट www.amoghsanjeevani.com पर संपर्क करें।

7. कैंसर का आयुर्वेदिक इलाज::

सीधे सरल शब्दों में कहें तो आयुर्वेद में कैंसर काअतीव सक्षम इलाज है। .परंतु सच्चाई यह है कि अधिकांश जनता इस बात से अनभिज्ञ है। आयुर्वेद में कैंसर हेतु आंतरिक चिकित्सा एवं बाह्य चिकित्सा दोनों ही पूर्ण रूप से वर्णित है। हजारों वर्षों से आयुर्वेद कैंसर की चिकित्सा करता आया है। जनता की अनभिज्ञता ही वह प्रधान कारण है कि लोग पहले आधुनिक चिकित्सा में कैंसर का इलाज करने जाते हैं तथा आयुर्वेद में केवल अंतिम क्षणों में अंतिम उपाय जान कर आते हैं। इस अनभिज्ञता का परिणाम है की रोगी केवल आधुनिक चिकित्सा के भरोसे रह जाता है तथा जब आधुनिक चिकित्सा अपना हाथ उठा लेती है तभी रोगी आयुर्वेद की शरण में आता है।

आयुर्वेद में कैंसर की पूरी चिकित्सा का वर्णन है। यह ज्ञान पीढ़ी दर पीढ़ी गुरु शिष्य परंपरा जैसे माध्यमों द्वारा चलता आया है। कई विद्वानों ने अपने योग बनाए तथा आयुर्वेद को अधिक समृद्ध किया। किसी भी अवस्था का कैंसर हो उसका इलाज आयुर्वेद में वर्णित है। आवश्यकता केवल वैद्य की निपुणता की है साथ ही रोगी का उनके प्रति विश्वास होना अति आवश्यक है। बिना श्रद्धा एवं विश्वास के रोगी आयुर्वेदिक औषधियों का प्रयोग करने वाला नहीं। यहां हम पुनः याद दिलाना चाहेंगे कि कैंसर के इलाज का सर्वाधिक अनुकूल समय उसकी शुरुआती अवस्था होती है। यह वह अवस्था है जहां कैंसर को आसानी से काबू किया जा सकता है। हमारी गुरु शिष्य परंपरा में नाड़ी परीक्षा का सर्वाधिक महत्व है। एक कुशल नाड़ी वैद्य इस आरंभिक अवस्था को बड़ी आसानी से समझ सकता है। दुर्भाग्यवश आधुनिक चिकित्सक टेक्नोलॉजी के होते हुए भी अक्सर कैंसर को शुरुआती अवस्था में पकड़ नहीं पाते हैं तथा कैंसर के मारक होने का यह प्रधान कारण है। क्योंकि रोगी अक्सर आयुर्वेद में अंतिम अवस्था में आते हैं हमें भी उनकी चिकित्सा वहीं से शुरू करनी पड़ती है। इसका यह कदापि अर्थ नहीं की आयुर्वेद का यहां कोई उपयोग नहीं है। सच्चाई यह है कि किसी भी अवस्था का रोगी हो आयुर्वेद में उसका इलाज बताया गया है। यह सच है कि यह इलाज बहुत कठिन है परंतु कृपया आशा ना छोड़ें। यदि आधुनिक चिकित्सा ने रोगी को त्याग दिया हो तो भी आयुर्वेद में आशा की किरण सदैव मौजूद रहती है, आयुर्वेद के प्रति अपनी श्रद्धा बनाए रखें ।

अमोघ संजीवनी में हमें कैंसर के सभी प्रकार तथा अवस्थाओं का इलाज करना पड़ता है। ऐसे रोगियों की चिकित्सा कर पाने में हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं। हमारे अनुभव में आयुर्वेद तथा आयुर्वेद विशेषज्ञों के प्रति लोगों की श्रद्धा काफी कम है। यह देख कर हमें काफी दुख महसूस होता है। याद रखिए आयुर्वेद के प्रति ऐसी दुर्भावना का परिणाम मानव जाति को ही होना है। आयुर्वेद अनादि है, आयुर्वेद के सिद्धांत शाश्वत हैं। वह समय दूर नहीं जब मानव जाति असाध्य रोगों के इलाज हेतु आयुर्वेद में आएगी।